Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेमोरी कार्ड से उड़ गया हो डाटा तो ऐसे करें उसे रिकवर – Sabguru News
Home Business Gadget मेमोरी कार्ड से उड़ गया हो डाटा तो ऐसे करें उसे रिकवर

मेमोरी कार्ड से उड़ गया हो डाटा तो ऐसे करें उसे रिकवर

0
मेमोरी कार्ड से उड़ गया हो डाटा तो ऐसे करें उसे रिकवर
SABGURU.COM

SABGURU.COM

आज इस खबर में हम आपको बताएँगे कि अगर आपके  SD कार्ड से आपका डाटा अगर किसी कारणवश डिलेट हो गया हो या उड़ गया  हो तो कुछ इस तरह करें उसे रिकवर। आइये देखें-

Asus 24 मई को उतारेगी नया Zenfone

Recover करने के लिए करें ये:

SABGURU.COM

डिस्क डिगर, ज़ार और ईज़अस फ्री डेटा रिकवरी जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपकी सभी फाइलें रिकवर हो जाएंगी।

ऐसा अक्सर होता है कि रिकवरी के दौरान फाइल के नाम बदल जाएँ या वो करप्ट हो जाएँ।

आपका गुम मोबाइल ढूंढ़ सकता है यह उपकरण

कुछ फ्री रिकवरी सॉफ्टवेयर या ऐप आपके लिए सभी फ़ाइल रिकवर नहीं करते हैं। उसके लिए आपको ऐप या सॉफ्टवेयर खरीदना होगा।

ज़ार या दूसरे ऐप इंस्टॉल करने के बाद कार्ड को रीडर में लगाएं। उसके बाद सॉफ्टवेयर या ऐप पर क्लिक करें।
थोड़ी देर बाद आपके स्क्रीन पर ‘इमेज रिकवरी ऑप्शन’ आएगा जिससे आप फोटो रिकवर करने का काम शुरू कर सकते हैं।

Apple IPhone 7 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

जब फाइल रिकवर हो रही है तो आपसे पूछा जाएगा कि जो फाइल रिकवर हो रहे हैं उन्हें कहां सेव करना है-
ऐसी फाइलों को हमेशा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव करें।  इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा।

इसके बाद ये देखिये कि सभी फाइल रिकवर हुए हैं कि नहीं.डिस्क डिगर, ज़ार और ईज़अस फ्री डेटा रिकवरी जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपकी सभी फाइलें रिकवर हो जाएंगी|

माइक्रोमैक्स ने कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ नया ‘कैनवस 2’…

ऐसा अक्सर होता है कि रिकवरी के दौरान फाइल के नाम बदल जाएँ या वो करप्ट हो जाएँ।

कुछ फ्री रिकवरी सॉफ्टवेयर या ऐप आपके लिए सभी फ़ाइल रिकवर नहीं करते हैं। उसके लिए आपको ऐप या सॉफ्टवेयर खरीदना होगा।

VIDEO ट्रैफिक हवलदार ने मोदी जी की कार रोकी जाने नहीं दी आगे

ज़ार या दूसरे ऐप इंस्टॉल करने के बाद कार्ड को रीडर में लगाएं. उसके बाद सॉफ्टवेयर या ऐप पर क्लिक करें।
थोड़ी देर बाद आपके स्क्रीन पर ‘इमेज रिकवरी ऑप्शन’ आएगा जिससे आप फोटो रिकवर करने का काम शुरू कर सकते हैं।

जब फाइल रिकवर हो रही है तो आपसे पूछा जाएगा कि जो फाइल रिकवर हो रहे हैं उन्हें कहां सेव करना है।
ऐसी फाइलों को हमेशा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव करें। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा।
इसके बाद ये देखिये कि सभी फाइल रिकवर हुए हैं कि नहीं।

HOT NEWS UPDATE इस लड़के ने बनाई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक सस्ते में 200km पर litre

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर