बचपन से अपंगता का दंश झेल रहे बालक में हो रहा सुधार
परिवार मान रहा बाबा रामापीर की कृपा
सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। कभी कुछ ऐसा घटित हो जाता है जिसे देखकर एकबार तो प्रकृति में मौजूद अदृश्य शक्ति पर विश्वास और अटूट हो जाता है। ऐसा ही मामला उदयपुर जिले के मावली के गादोली गांव का है।
गादोली ग्राम पंचायत के पेला ठावा के एक गांव में पिंटू पुत्र किशोर भील बचपन से अपंग था। पेट के बल घिसट कर बढ़ पाता था। उसकी उम्र अभी सात साल है। उसके परिवार ने कई जगह बोलमा भी की। उपचार पर करीब दो लाख खर्च करने के बावजूद भी कुछ फर्क महसूस नही हुआ। इसके बाद परिवार वालों ने बाबा रामापीर की बोलमा की। पिता ने दो बार रूणीचा रामदेवरा तक पदयात्रा भी की। परिवार वालों का कहना है कि पिछले साल भी कुछ फर्क महसूस हुआ था और अब इस साल काफी फर्क महसूस हुआ है। अब वह खड़ा होकर धीरे-धीरे संभल कर चलने भी लग गया है। इसी खुशी के चलते परिवार वालों ने गाजेबाजे के साथ बाबा रामापीर की शोभायात्रा भी निकाली।