Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेट में कीड़े हो तो इस तरह पाए उनसे छुटकारा - Sabguru News
Home Health पेट में कीड़े हो तो इस तरह पाए उनसे छुटकारा

पेट में कीड़े हो तो इस तरह पाए उनसे छुटकारा

0
पेट में कीड़े हो तो इस तरह पाए उनसे छुटकारा
If there are insects in the stomach then get rid of them like this

If there are insects in the stomach then get rid of them like this

सबगुरु न्यूज़: कई लोगो के पेट में कीड़े की समस्या होती है, यह कारणों से होती है कई बार यह इंफेक्शन के कारण हो जाती है, कभी यह खराब भोजन या कभी घरो के आसपास गंदगी, कच्चा भोजन या दूषित खाने से हो जाती है|

VIDEO: देखे बुगाटी वेरॉन की पूरी जानकारी जाने इस विडिओ में

पेट में कीड़े होने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है हर किसी व्यक्ति में पेट के कीड़े के लक्षण एक समान नहीं होते है कई बच्चो को स्कूल में पेंसिल, रबड़ और चॉक खाने की आदत होती है ऐसा करने से पेट में कीड़े होने का एक बहुत बड़ा कारण होता है|

VIDEO: ये पहले आपने कभी ना देखा होगा flying car

यह समस्या तब बढ़ जाती है जब कीड़े में से भी अंडे निकलना शुरू हो जाते है इस कारण पेट में दर्द, सर दर्द, जरूरत से अधिक भूख लग्न, वजन कम होना, पेट में सूजन आना, होंठ सफेद होना, चेहरे पर सफेद रंग पड़ना जैसे लक्षण आम तौर पर होते है पेट के कीड़ो का खत्म करने के लिए मार्केट में कई तरह की दवाइयां उपलब्ध है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुदीना, नींबू और कुछ काली मिर्च लेकर दवा बनाई जा सकती है|

VIDEO: ये हे 5 नए अविष्कार जिनको देख कर होजाएगे जायेगे हेरान

यदि सिर्फ एक व्यक्ति के लिए चटनी बनाई जा रही है तो कुछ पुदीने के पत्तो में एक से डेढ़ चम्मच नींबू और 4 से 5 काली मिर्च डाल कर बारीक़ पेस्ट बनाइए इसमें टेस्ट के लिए स्वादानुसार नमक या चीनी डाल सकते है 5-6 दिन तक रोज सुबह-शाम एक चम्मच ये चटनी खाने से पेट के कीड़ो को खत्म करने में मदद मिलेगी|

VIDEO: यह गैजेट्स है आप के बजट्स में मात्रः 500rs देखे इस विडिओ मे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE