आज के समय में चाइना को टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन के मामले में हमारे देश से काफी आगे माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ब्रिज के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले दिनों काफी चर्चा का विषय रहा है। ये ब्रिज बहुत ही गहरी खाई के ऊपर बना हुआ है, जिसके कारण इसके ऊपर चलने में बहुत डर लगता है, जिन लोगो को एडवेंचर का शौक है उन्हें इस पुल पर ज़रूर जाना चाहिए। आइए जानते है इस ब्रिज से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे।ये ब्रिज समुद्र तल से लगभग 4,600 फीट ऊपर बना है, जिसके ऊपर से नीचे गहरी खाई नज़र आती है, इस ब्रिज को तियानमेन माउंटेन पर बनाया गया है जिसकी लम्बाई 100 मीटर और चौड़ाई 1.6 मीटर है।
अगर आप ग्लास ब्रिज पर पैदल चलते है तो आपको अपने पैरों के नीचे लगा कांच दरकता हुआ सा महसूस होता है, और अगर आप यहाँ दौड़ने की कोशिश करेंगे तो कांच ही चिंदी-चिंदी होकर नीचे धंसने लगता है, जसिकी वजह से इस ब्रिज पर चलने में बहुत डर लगता है, दरअसल, कांच का टूटना और धंसना सिर्फ नज़रो का एक धोखा है, ग्लास ब्रिज में कांच की दो पर्तें लगायी गयी है, जब लोग इसपर चलते है तो कांच दरकने और धंसने लगता है लेकिन वो टूटता नहीं है।
अपनी कला और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं ये गांव
बंगाल टाइगर बंगाल में ही नहीं बल्कि इस जगह भी देखने जा सकते हैं
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE