सर्दियों में गर्म रहने के लिए हम ऊनी कपड़े ज्यादा कैरी करते है। ऊनी गर्म कपड़े सर्दी से बचाने के साथ साथ स्टाइल स्टेटमेंट का भी हिस्सा होते हैं। पर कई बार गर्म कपड़ों के फैब्रिक से कुछ लोगों को स्किन प्रॉब्लम हो जाती है। आज हम आपको बताएंगे सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम से बचने के उपाए। कभी भी ज्यादा गर्म पानी से ना नहाए, क्यूंकि ज्यादा गर्म पानी से नहाने से आपकी त्वचा में रूखापन आ जाता है। त्वचा पर रूखापन कभी ना होने दें। कॉटन का इनरवियर पहनें ,कॉटन का इनरवियर कैरी करने से ऊन स्किन पर टच नहीं करेगी। एलर्जी से भी बचाव रहेगा।