Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ALCOHOL KE NUKSAN | कभी ना करे स्ट्रेस में इन चीज़ों का इस्तेमाल
Home Latest news कभी ना करे स्ट्रेस में इन चीज़ों का इस्तेमाल

कभी ना करे स्ट्रेस में इन चीज़ों का इस्तेमाल

0
कभी ना करे स्ट्रेस में इन चीज़ों का इस्तेमाल
if you are also in stress then dont drink alcholo

 

if you are also in stress then dont drink alcholo

भागदौड़ वाली जीवनशैली में जाहिर सी बात हैं तनाव। कई लोगों तनाव से दूर रहने के लिए अपनी मनपसंद चीज़े करने लगते हैं। ताकि दिमाग तनाव से दूर होकर इधर उधर भटका । कई लोगों किसी बुरी आदत यानी की शराब से अपना स्ट्रेस को दूर करते हैं जो आगे जाकर उनकी आदत बन जाती हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो एक बार यह खबर जरूर पड़ ले|

दिल्ली मेट्रो में सफर महंगा, किराए में 66 फीसदी वृद्धि

बहुत से लोगों को उदासी में एक ही चीज ज्यादा याद आती हैं वो है शराब। शराब हमारे सेहत के लिए हानिकारक हैं। कुछ लोग इसमे सोडा मिलाकर भी इसका सेवन करते हैं लेकिन आपकेा बतां दं कि डाइट सोडा भी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। इन्हें बनाने के लिए आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे डायबिटीज का खतरा बना रहता है।

क्या सचमुच समझती हैं लड़कियां प्यार का मतलब

इसकी जगह ग्रीन टी का सेवन ज्यादा फायदेमंद है। अगर आप कुकीज खाना पसंद करते हैं तो बता दें कि बाजार में मिलने वाली कुकीज में ट्रांसफैट इस्तेमाल किया जाता है जिससे गुस्सा और भी बढ़ जाता है। इसलिए मूड ऑफ होने पर कुकीज का खाने से बचें। कुछ लोगों को जब टेंशन में कुछ नहीं सूझता तो वो आलू के चिप्स खाने लगते हैं। कई शोधों में इस बात को बताया गया है कि उदासी में आलू के चिप्स खाने से वजन बढ़ने लगता है।

विषाणु और कैंसर से रक्षा करने वाला प्रोटीन मिला

इसलिए जब स्ट्रेस में हो तो आलू के चिप्स से दूरी बनाए रखें। आइस्क्रीम खाने से शरीर में ग्लूकोज और कार्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है। साथ ही अगर आप संवेदनशील हैं तो इसमें मौजूद लेक्टोस शरीर में जीआई डिस्ट्रेस का स्तर भी बढ़ा देंगे। जिससे खतरा और भी बढ सकता है। इसलिए अपने मन को उदासी से बचाने के लिए आपको खुली हवा में सांस लेना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ अपने दिन की शुरूआत करनी चाहिए।

हलके में ना ले बार बार बाथरूम आने की समस्या को

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE