Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अगर आप भी पीते हैं खड़े-खड़े पानी तो सावधान हो जाएं - Sabguru News
Home Health अगर आप भी पीते हैं खड़े-खड़े पानी तो सावधान हो जाएं

अगर आप भी पीते हैं खड़े-खड़े पानी तो सावधान हो जाएं

0
अगर आप भी पीते हैं खड़े-खड़े पानी तो सावधान हो जाएं
If you drink too standing water then be careful
If you drink too standing water then be careful
If you drink too standing water then be careful

आज के टाइम लोग अधिकतर खड़े होकर पानी पीते, पर क्या जानते हैं, इससे हमारे शरीर पर कई दुष्प्रभाव पड़ते हैं। पानी मानव शरीर के लिए बेहद आवश्‍यक तत्‍वों में से एक हैं, पानी पीने के फायदे से हर कोई वाकिफ है। खड़े होकर पानी पिने से क्या नुकशान होता जानिए।

पाचन तंत्र के लिए नुकसान

जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं, तब यह आसानी से प्रवाह होता जाता है और एक बड़ी मात्रा में नीचे खाद्य नलिका में जाकर, निचले पेट की दीवार पर गिरता है। इससे पेट की दीवार और आसपास के अंगों को नुकसान पहुंचने की सम्‍भावना रहती है। लंबे समय तक ऐसा होने से पाचन तंत्र और दिल और गुर्दे की समस्याएं हो जाती हैं।

ऑर्थराइटिस होने का खतरा

कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए। इससे घुटनों पर जोर पड़ता है और ऑर्थराइटिस होने का खतरा रहता है।

गुर्दे की बीमारी

जब खड़े होकर पानी का सेवन किया जाता है तब पानी तेज़ी से गुर्दे के माध्यम से, बिना अधिक छने, गुज़र जाता है। इसके कारण मूत्राशय या रक्त में गंदगी इकट्ठा हो सकती है जिससे मूत्राशय, गुर्दे और दिल की बीमारियां होती हैं।

गठिया की समस्या

खड़े होकर पानी पीने से शरीर में मौजूद अन्य तरल पदार्थों के संतुलन को बिगाड़ देता है। अंततः यह जोड़ क्षेत्रों और जोड़ों में आवश्यक तरल पदार्थ की भी कमी करता है। इससे जोड़ो में दर्द और गठिया जैसी परेशानियां उत्पन्न होती हैं।

यह भी पढ़ें:-