Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टाटा टीगॉर में ये फीचर मिलते तो और अच्छा रहता - Sabguru News
Home Business Auto Mobile टाटा टीगॉर में ये फीचर मिलते तो और अच्छा रहता

टाटा टीगॉर में ये फीचर मिलते तो और अच्छा रहता

0
टाटा टीगॉर में ये फीचर मिलते तो और अच्छा रहता
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good

टाटा की नई कॉम्पैक्ट सेडान टीगॉर 29 मार्च को लॉन्च होने वाली है, इसका प्रोडक्शन वर्जन अपने कॉन्सेप्ट काइट-5 के काफी करीब है। इसे टियागो हैचबैक पर तैयार किया गया है, कद-काठी और फीचर के मामले में यह टियागो से आगे है। इसके बावजूद भी इस में कुछ कमी महसूस होती है, आइए जानते है टीगॉर की उन बातों के बारे में जहां बनी हुई है सुधार की थोड़ी सी गुंजाइश…

1. बूट कवर पर ओपनर

If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good

टाटा टीगॉर का बूट स्पेस 419 लीटर का है, इस मामले में यह कंपनी की ही ज़ेस्ट और हुंडई क्रेटा से भी आगे है। डिक्की को खोलने के लिए इसके बूट कवर या गेट पर ओपनर नहीं दिया गया है, बूट खोलने के लिए सेंटर कंसोल पर एक बटन दिया गया है, इसके अलावा रिमोट में दिए बटन को दबाकर भी बूट खोला जा सकता है। सेंटर कंसोल में दिया बटन, ड्राइव मोड बटन के ठीक बगल में है, ऐसे में भूलवश डिक्की खोलने वाला बटन दबने और चलती गाड़ी में बूट गेट खुलने की आशंका बढ़ जाती है। इस बटन को इग्निशन स्विच के पास दिया जा सकता था।

2. एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट

If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good

वैसे तो यह बहुत जरूरी फीचर नहीं है, लेकिन अगर टीगॉर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें आती तो इसकी खूबसूरती और ज्यादा निखर जाती। उम्मीद है कि टीगॉर की एक्सेसरीज लिस्ट में इस फीचर का विकल्प मिलेगा।

3. पीछे की तरफ एसी वेंट

If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good

टियागो की तुलना में टीगॉर का केबिन बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन सेगमेंट के लिहाज से इसके केबिन में काफी अच्छा स्पेस मिलेगा। जो लोग खुद कार चलाने के बजाए ड्राइवर रखना पसंद करते हैं उनके लिए पीछे की तरफ एसी वेंटस कंफर्ट लेवल बढ़ाने वाला फीचर होता।

4. एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good

आज के समय में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की काफी मांग है और कम बजट वाली कारों में भी यह फीचर मिलने लगा है। टीगॉर में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता तो फोन के ज्यादातर फंक्शन को सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता था।

5. केबिन में सेंट्रल लॉकिंग स्विच

If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good
If you get this feature in Tata Tegaur then it will be good

टियागो की तरह टीगॉर में भी पुल-टायप डोर लॉक दिए गए हैं, ये कार के प्रीमियम केबिन और आज के हिसाब से काफी पुराने लगते हैं। टाटा का कहना है कि डोर हैंडल के डिजायन के चलते लॉकिंग स्विच को उन में दे पाना संभाव नहीं था, ऐसे में अगर स्विच को विंडो कंट्रोल्स या कहीं और भी दिया जाता तो इस के केबिन का मॉर्डन अहसास बना रहता।

तो ये हैं वे मामले जहां हमें कुछ सुधार या बदलाव की गुंजाइश महसूस हुई… वैसे टीगॉर के डिजायन, संभावित कीमत और फीचर्स को देखते हुए इन बातों का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है और इन्हें नज़रअंदाज़ भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह कार एक अच्छा पैकेज़ है।

साआभार : कार देखो

यह भी पढ़ें:-