अगर आप धार्मिक नगरी बनारस घूमने जा रहे हैं तो क्या आप सिर्फ मंदिर, घाट, बीएचयू ही देखेंगे? अमूमन लोग बनारस घूमने जाते हैं तो सिर्फ घाट, मंदिर और बीएचयू ही देखकर वापस आ जाते हैं लेकिन बनारस में इसके अलावा भी घूमने को काफी कुछ है और उसके आस-पास भी। यकीन कीजिए बनारस के आस-पास मौजूद इन जगहों को देखे बिना आपकी यात्रा अधूरी ही रह जाएगी।
बद्रीनाथ के निकट भूस्खलन के बाद हजारों लोग फंसे
1. सारनाथ
यह बौद्ध धर्म का एक पवित्र स्थान है। यह बनारस से 10 किमी दूर है। इसका आकर्षण इस तरह है कि दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं।
2. कुश्ती अखाड़ा
अगर आप बनारस जा रहे हैं तो अखाड़े देखना न भूलें। कुश्ती करते युवाओं को देखकर आप में खुद ही जोश आ जाएगा।
ऐसे एयरपोर्ट जिसे देख आप भी हो जाएंगे खुश
3.चुनार का किला
यह बनारस से 37 किमी दूर है। इसके दोनों ओर गंगा नदी बहती है। किले की बनावट देखकर ही आप इलाके की गौरव-गाथा का अंदाजा लगा लेंगे।
2020 की 10 बेहतरीन कार की टेक्नोलॉजी के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
4. रामनगर
रामगनर के किले को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। अस्सी घाट पर खड़े होकर आप आसानी से रामनगर का किला देख सकते हैं लेकिन इसकी भव्यता देखने के लिए आपको एकबार तो इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए।
VIDEO: विराट कोहली के आए आंसू अनुष्का शर्मा के सामने
Dhoni फिर से अपनी इस गलती की वजह से ipl ट्रॉफी हारे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO KE LIYE HOT NEWS UPDATE पर