Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फूलों की घाटी उत्तराखंड जाना हैं तो जाए इस मौसम मे – Sabguru News
Home Latest news फूलों की घाटी उत्तराखंड जाना हैं तो जाए इस मौसम मे

फूलों की घाटी उत्तराखंड जाना हैं तो जाए इस मौसम मे

0
फूलों की घाटी उत्तराखंड जाना हैं तो जाए इस मौसम मे
If you go to Uttarakhand in the valley of flowers then go this season

If you go to Uttarakhand in the valley of flowers then go this season

सबगुरु न्यूज़: फूलों की घाटी के हैं आप काफ़ी शौक़ीन तो उत्तराखंड में स्थित है ये खूबसूरत फूलों की घाटी। यह साल भर बर्फ से ढ़की रहती है। साल के जून माह में ही यहां जाना ज्यादा अच्छा होता है। क्योंकि इसी महीने में यहां बर्फ पिघलने लगती है जिससे दबे हुए इलग-इलग प्रजातियों के फूल खिलने लगते है। जिससे इस जगह की खूबसूरती बढ़ जाती है।

VIDEO: लालू प्रसाद यादव ने मोदी जी को संबोधित करते हुए कॉमेडी की

जुलाई में फूलों की घाटी

जुलाई का महीना आते ही फूलों की घाटी में फूल खिलने का नया सिरा वापस से शुरु होने लगता है। और उसी समय सुनहरी लिली जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही देखने को मिल जाता है। जुलाई के मध्य में यहां फूलों की सुंदरता बहुक अधिक बढ़ जाती है।

VIDEO: देखिये मजेदार खेल जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा

नवम्बर से मई तक बिछी रहती है बर्फ

ये जगह नवम्बर से मई महीने तक पूरी तरह बर्फ की चादर बिछी होती है। साल के बाकी दिन यहां रंग-बिरंग खूबसूरत फूल खिले मिलते हैं।

VIDEO: देखिये इस हॉट मॉडल का वर्कआउट मोटिवेशन

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE