बदलते जमाने के साथ यूथ जनरेशन में टैटू का क्रेज हैं, ब्वाइज अपनी कोई गर्लफ्रेंड के लिए तो कोई गर्ल्स अपने बॉयफ्रेंड के लिए टैटू के पीछे दीवाने हैं। कुछ लोग महज शौक से वहीं सेलिब्रिटिज भी टैटू गुदवाने में नहीं चूकते।
बासी खाना खाने के फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे आप
साफ है कि टैटू करवाना तो सभी का शौक होता है, यह बात अलग है कि कोई शॉर्ट टर्म के लिए तो कोई लॉंग टर्म के लिए इस शौक से बंधे रहते हैं। ऐसे लोग जो कुछ दिनों के लिए ये शौक रखते हैं उनके लिए बाद में ये मुश्किल आ खड़ी होती है कि उसे बॉडी के उस पार्ट से हटाया कैसे जाए। हम आप बताते हैं घर में भी टैटू को हटाने का तरीका। नीचे दिए गए टिप्स पढें:-
ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा
टैटू हटाने लिए टैटू रिमूवल क्रीम भी आती है लेकिन ये अलग अलग प्रकार के स्किन के लिए होती है जो हर किसी के स्किन टाइप पर सूट नहीं करता है बल्कि उल्टा नुक्सानदेह होता है। दूसरी तरफ ये क्रीम आपके स्किन से टैटू हटाने में काफी समय लगाता है।
अगर तुरन्त टैटू हटाने का कोई तरीका ढ़ूंढ़ रहे हैं तो हम आपको ऐसी तकनीक के बारे में बता रहे हैं जिसको आप घर पर ही आजमा सकते हैं और अपने टैटू को तरुंत हटाने में सफलता हासिल कर सकते हैं।
कमर दर्द को 5 मिनट में दूर भगाने के लिए आजमाएं…
सॉल्ट एब्रेशन टेक्नीक
- सॉल्ट
रब करने के लिए कपड़ा
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
साफ टावेल
विटामिन ई
बैंडेज
हटाने का तरीका:- सबसे पहले आप अपने टैटू लगे भाग को गीला कर लीजिए। अब इसके उपर थोड़ा नमक डालें और किसी कपड़े से रब करें। ये एक प्रकार से आपके डेड स्किन को हटाने जैसा अनुभव होगा। अगर आप लगातार ऐसा करते रहेगें तो ब्लीडिंग भी हो सकती है। इसलिए आराम से इस प्रक्रिया को करें। अब इसे साफ पानी से धो लें। और थोड़ी मात्रा में हाइड्रोजन पैरॉक्साइड इस भाग पर डालें। इसेक थोड़ी देर बाद एक सूखे साफ तौलिए से थपथपा कर वहां की स्किन को सुखायें। लिक्विड विटामिन ई को उस स्थान पर डालें और एक साफ बैंडेज को बांधें। ध्यान रखें कि ये ज्यादा टाइट ना हो जिससे हवा का स्पर्श ही रुक जाए। इसके बाद आप पायेंगे कि आपका टैटू काफी हल्का हो चुका है। अगर आप इसे थोड़ा और हल्का करना चाहते हैं तो थोड़ा ठहरने के बाद आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
सैंड एब्रेशन टेक्नीक
सेहत और सूरत की चिंता है तो रोज खाइए दही होंगे…
- सोप
सैंड पेपर या प्युमिक स्टोन
एंटी बैक्टीरीयल पाउडर
बैंडेज
हटाने का तरीका:- सबसे पहले सोप से उस भाग को अच्छे से धो लें। इसके बाद सैंड पेपर या प्युमिक स्टोन की मदद से वहां स्क्रब करें। ध्यान रखें इतना ही स्क्रब करें कि आपके टैटू के उपरी लेयर को ही स्क्रब करें ना कि स्किन को। इसके बाद एंटी बैक्टीरीयल पाउडर से उस भाग को हल्के से स्क्रब करें। इसके बाद इसे बैंडेज से कवर कर लें। थोड़े समय के लिए इसे कवर ही रहने दें ताकी वे अच्छे से घाव भर जाएं।
HOT NEWS UPDATE सलमान ने अभिषेक के सामने ऐश्वर्या को किया किस
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर