Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
tamatar khane se fayde | अगर आप के पास भी है बीमारियों की लंबी लिस्ट तो खाएं लाल-लाल टमाटर
Home Health अगर आप के पास भी है बीमारियों की लंबी लिस्ट तो खाएं लाल-लाल टमाटर

अगर आप के पास भी है बीमारियों की लंबी लिस्ट तो खाएं लाल-लाल टमाटर

0
अगर आप के पास भी है बीमारियों की लंबी लिस्ट तो खाएं लाल-लाल टमाटर
If you have too long list of diseases then eat red-red tomato

If you have too long list of diseases then eat red-red tomato

टमाटर पौष्टिकता के साथ-साथ शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करता है। शरीर को निरोग और शक्ति प्रदान करने के लिए टमाटर का सेवन लाभदायक है। सलाद या फिर चटनी के रूप में आप टमाटर का सेवन कर सकते हैं। टमाटर का प्रयोग आप दाल, सब्जी आदि में करते तो हैं लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि टमाटर के अंदर एैसे राज छिपे हुए हैं जो आपको आज तक मालूम नहीं होगें। इसका सेवन काने से अनेक फायदे होते हैं, जानिए फायदे ।

सावधान! नींद पूरी नहीं होने से ये बीमारी हो सकती हैं

टमाटर में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है। जो सेहत के साथ सौंदर्य के आकर्षण को भी बढ़ाती है। टमाटर प्राकृतिक गुणों जैसे आयरन, साइट्रिक और अम्ल से भरपूर होता है। जो गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी होता है। साथ ही विटामिन बी की वजह से भी इसका सेवन गर्भवती महिलाओं को फायदा करता है। क्योंकी यह खून की कमी को दूर करता है। टमाटर का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए उपयोगी है।मधुमेह के रोगीयों को टमाटर की सब्जी का सेवन करते रहना चाहिए साथ ही कच्चा टमाटर का सेवन करना भी फायदेमंद होता है।

कब्ज

कब्ज से परेशान लोगों के लिए टमाटर का सेवन करना फायदा करता है।यदि आपको कब्ज है तो आप टमाटर का सूप का सेवन करते रहें। यह आपकी पुरानी से पुरानी कब्ज को दूर कर देगा। यदि आपको प्यास ज्यादा लगती हो और आपकी बार-बार पानी पीने से भी प्यास न बुझ रही हो तो आप लौंग का चूर्ण और शक्कर को टमाटर के रस में डालकर सेवन करें आपको इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।

मसूड़ों की समस्या

मसूड़ों से खून निकलता हो तो आप कच्चा टमाटर खाएं या फिर टमाटर का रस बनाकर उसका सेवन करें एैसा करने से मसूड़ों से खून निकलने वाली समस्या दूर हो जाती है। यदि मुंह के छाले की समस्या से परेशान हों तो पानी में टमाटर के रस को डालकर कुला करें आपको मुंह के छालों की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

गर्मियों में मुंहासों से बचाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

शरीर कमजोर हो तो

यदि आपका शरीर कमजोर है या फिर शारीरिक कमजोरी हो तो भी टमाटर का सेवन लाभदायक होता है। 10 ग्राम शहद में 100 ग्राम टमाटर का रस डालकर उसे मिला लें और सुबह इसका सेवन करें यह शरीर की कमजोरी को दूर करता है और आपकों उर्जावान बनाता है।

पीलिया

पीलिया जैसे घातक रोग में टमाटर भी आपको बचा सकता है। प्रतिदिन 100 या 200 ग्राम टमाटर का रस पीने से जांडिस यानी पीलिया की बीमारी में राहत मिलती है।

खुजली या खाज

खुजली या खाज होने पर भी टमाटर की भूमिका अहम है। खुजली होने पर नारियल के तेल में टमाटर की रस की कुछ बूंदे डालकर शरीर पर मालिश करें फिर हल्के गरम पानी से स्नान करें एैसा करने से खाज, खुजली की समस्या से निजात मिलता है। टमाटर के सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर होती है साथ ही इसमें वसा की मात्रा कम होने की वजह से मोटपा भी नहीं बढ़ता है।

हाई ब्लडप्रेशर

हाई ब्लडप्रेशर की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। टमाटर के सेवन के जरिए ही आप हाई ब्लडपे्रशर की बीमारी से निजात पा सकते हो. हाई ब्लडप्रेशर की बीमारी से परेशान लोगों को सलाद के रूप में लाल रंग वाला टमाटर का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए।

वजन घटाना  

वजन कम करने में टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है। अपने भोजन में आप टमाटर का सेवन अधिक करें. जैसे सलादए सब्जी और टमाटर सूप आदि. इनको नियमित लेने से मोटापा जल्दी घटने लगता है

छोटी इलायची के हैरान कर देने वाले फायदे!

दर्द 

यदि शरीर के किसी अंग में दर्द की समस्या बहुत ही लंबे समय से बनी हुई हो तो आप टमाटर सेवन करना शुरू कर दें। टमाटर में मौजूद तत्व पीठ का दर्द और गठिया के दर्द को ठीक करते हैं।

पथरी में सहायक

टमाटर का सेवन यदि आप उसके बीजों को निकाल कर करत हो तो इससे पित्त और गुर्दे में बनने वाली पथरी खत्म होने लगती है। या वह बढ़नी रूक जाती है।

आंखों की सेहत के लिए टमाटर के फायदे

टमाटर रतौंधी जैसी गंभीर आंखों की समस्या को रोक देता है। इसलिए आंखों की समस्या होने पर टमाटर खाना फायदेमंद होता है।

कैंसर से बचाए

टमाटर शरीर को कई तरह के कैंसर से बचाता है। जैसे पेटए मुहए गर्भाशयए प्रोस्टेट और गले संबंधी कैंसर को बढ़ने नहीं देता है। जिस वजह से कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

हड्डियों की मजबूती के लिए

विटामिन और कैल्श्यिम ही इंसान की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. ये दोनों तत्व टमाटर में होते हैं। जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हैं वे टमाटर का सेवन जरूर करें। आपको फायदा मिलेगा।

सौंदर्य निखार लाने में टमाटर की आयुवेर्दिक भूमिका क्या है यह जानना जरूरी है:-

यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हों तो आप टमाटर के रस में थोड़ा गाजर का रस मिलाकर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाएं यह आंख के नीचे पड़े काले धब्बों को दूर करता है। यदि आपकी त्वचा में दाग या धब्बे हों तो मूली के रस में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। टमाटर के रस को चेहरे पर प्रतिदिन लगाने से चेहरे का रंग निखरता है और चेहरा कांतिमान बनता है।

छोटे बच्चों के लिए टमाटर के फायदे:-

जब बच्चे के दांत निकलते हैं उस समय बच्चा काफी कमजोर हो जाता है। कैल्श्यिम की कमी की वजह से बच्चे के दांत निकलते समय काफी परेशानी होती है। लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए आप बच्चे को 2 से 3 चम्मच टमाटर का छना हुआ रस, का सेवन बच्चे को करवाएं। और यह कुछ दिनों तक यह नियमित करते रहें।
स्तनपान के बाद छोटे बच्चों को यदि उल्टी हो जाती है तो टमाटर के रस की 2 छोटी बूंदे शिशु को दूध पिलाने से पहले पिला दें।

टमाटर प्राकृति का अनमोल तोहफा है। इसलिए टमाटर का सेवन आप जरूर करें। आयुर्वेद में इसलिए टमाटर को विशेष समझा गया है। आप भी टमाटर को सलाद में, भोजन में आदि में प्रयोग जरूर करें ताकी आप और आपका परिवार स्वस्थ और निरोग रहे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News