ठण्ड के मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए हर कोई सकून भरी जगह पर जाना चाहता है जहाँ पर सुकुन के साथ साथ चारो तरफ हरा भरा मौसम हो, अगर आपको भी नेचर से प्यार है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ जाकर आप अपनी छुटियो को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकते है, साउथ इंडिया में स्थित इस मशहूर हिलस्टेशन पोनमुडी। पोनमुडी में स्थित मीनमुट्टी फॉल्स के इस साफ पानी के झरने में आप पूरी तरह से प्राकर्तिक नज़ारो का मजा ले सकते है। पोनमुडी में लगभग 53 स्क्वेयर कि.मीटर तक जंगल फ़ैला हुआ है जहाँ पर आप पक्षियों के बने घोंसलों के साथ साथ मालाबारी मेंढक, तितलियां भी देख सकते है, पोनमुडी में अगस्तयारकूडम जंगलो के बीच बना हुआ है, और इसके गोल्डन पीक और गोल्डन वेली इस शहर को ड्रीम टाउन बनाती है। पोनमुडी का कोवलम बीच बहुत ही खूबसूरत बीच है जहाँ पर अपनी फैमली के साथ छुट्टियों का मजा ले सकते है।
आगरा जाये तो ताजमहल के साथ-साथ इन खूबसूरत जगहों को भी निहारें
अगर आप है एडवेंचर के शौक़ीन है तो एक बार ज़रूर जाये ग्लास ब्रिज
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE