if your money is valid no need to worry venkaiah naidu
जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में कहा है कि जो लोग ईमानदारी से धन कमा रहें है उन्हें बड़े मूल्य के नोटों को बदलवाने की चिंता नहीं होनी चाहिए।
राजस्थान ग्लोबल एग्रीटेक सम्मेलन में नायडू ने कहा कि घबराने करने की जरूरत नहीं है, धन यदि वैध है तो आपके नोटों को अमान्य करार नहीं किया जाएगा। केवल ऐसे लोग जो भ्रष्ट है, आतंकवादी है, पैसे का लेने देन करते है उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद होने से चिंता करने की जरूरत है। किसानों के पास कोई काला धन नहीं है इसलिए उन्हें इस निर्णय पर घबराने की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर नायडू ने कहा कि स्मार्ट ग्राम बनाने की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल में केन्द्र पूरी मदद करेगा। राजस्थान के किसानों को खुशहाल बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूरे देश में स्मार्ट सिटी की बात हो रही है। स्मार्ट ग्राम तथा ‘ग्राम समिट’ की बात करना मुख्यमंत्री की गांव और किसान को मजबूत करने की सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान से जुड़ाव होने के नाते उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वे प्रदेश के विकास से संबंधित विषयों पर केन्द्र सरकार में पूरी पैरवी करें।
इससे पहले कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि इस समारोह में हो रहे एमओयू इस बात का संकेत है कि राजस्थान में निवेश का माहौल बना है। उन्होंने बताया कि कुल 38 MOU में से कृषि विपणन के क्षेत्र में सर्वाधिक 21, कृषि उत्पादन में 7, उद्यानिकी एवं पशुपालन में 5-5 MOU किए गए हैं।