Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हुआवेई ने एआई क्षमता के साथ 'किरिन 970' चिप उतारा - Sabguru News
Home Business हुआवेई ने एआई क्षमता के साथ ‘किरिन 970’ चिप उतारा

हुआवेई ने एआई क्षमता के साथ ‘किरिन 970’ चिप उतारा

0
हुआवेई ने एआई क्षमता के साथ ‘किरिन 970’ चिप उतारा
IFA 2017 : Huawei unveils faster Kirin 970 chip with Artificial intelligence capabilities
IFA 2017 : Huawei unveils faster Kirin 970 chip with Artificial intelligence capabilities
IFA 2017 : Huawei unveils faster Kirin 970 chip with Artificial intelligence capabilities

बीजिंग। चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने अपना फ्लैगशिप ‘किरिन 970’ चिपसेट लांच किया है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंधित (एआई) कंप्यूटिंग कार्यो को तेजी से और कम ऊर्जा के प्रयोग से करने में सक्षम है। ‘किरिन 970’ चिपसेट में एक एआई प्रोसेसर बिल्ट-इन है।

हुआवेई उपभोक्ता व्यापार समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड यू ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हुआवेई स्मार्ट डिवाइसों को इंटेलीजेंट डिवाइस में विकसित करने को प्रतिबद्ध है, जो एंड-टू-एंड क्षमताओं से लैस है और क्लाउड डिवाइसों के साथ काम करते हैं।

‘किरिन 970’ 8-कोर सीपीयू और नई पीढ़ी के 12-कोर जीपीयू से संचालित है। कंपनी का दावा है कि ‘किरिन 970’ का नया हेटरोजेनस कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर 50 गुणा अधिक दक्षता के साथ 25 गुणा अधिक प्रदर्शन में सक्षम है।

एक बेंचमार्क तस्वीर मान्यता परीक्षण में ‘किरिन 970’ ने 2,000 तस्वीरें प्रति मिनट की दर से प्रोसेसिंग क्षमता दिखाई है, जो बाजार में उपलब्ध अन्य चिप्स की तुलना में मीलों आगे है।

मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक हुआवेई के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘मेट 10’ और ‘मेट 10 प्रो’ में ‘किरिन 970’ चिपसेट ही लगा होगा।

जहां तक स्पेशिफिकेशन का सवाल है, तो इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी। इस डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है और यह एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी।