Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईजी साहब मेरे पति को तलाश नहीं कर रही चकेरी पुलिस - Sabguru News
Home India City News आईजी साहब मेरे पति को तलाश नहीं कर रही चकेरी पुलिस

आईजी साहब मेरे पति को तलाश नहीं कर रही चकेरी पुलिस

0
आईजी साहब मेरे पति को तलाश नहीं कर रही चकेरी पुलिस
आई से मिलकर अपनी पीड़ा बयान करती महिला
IG sir my husband missing Keri police not help searching
आई से मिलकर अपनी पीड़ा बयान करती महिला

कानपुर। थाने के चक्कर काट-काट कर एक विवाहिता थक चुकी और पुलिस ने उसकी एक भी न सुनी। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कार्रवाही न किए जाने पर पीडि़ता ने बुधवार को आईजी से गुहार लगाई है। उसने पुलिस पर अपनी काम की प्रति लापरवाही का आरोप लगाया और पति को खोजने की गुहार लगायी है।
चकेरी थानाक्षेत्र अर्तंगत देहली सुजानपुर में रहने वाले नरेन्द्र मालरोड स्थित बीएसएनल कार्यालय में कर्मचारी है। परिवार में पत्नी गीतादेवी व दो बच्चे हैं। पीडि़ता के मुताबिक उनके पति नरेन्द्र नौ नवंबर को आफिस से घर नहीं पहंुचे।

जब उसने कार्यालय पहुंचकर पति के बारे में पूछां तो अधिकारियों ने पति के न होने की बात कहकर महिला को डांट डपट कर आफिस से भगा दिया। वहीं पत्नी द्वारा नरेन्द्र की तलाश करने के बाद भी कहीं पता न चलने पर पीडि़ता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पीडि़ता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस उसकी कोई भी कार्रवाही नहीं कर रही हैं जिसके चलते वह परेशान है।

पुलिस द्वारा पीडि़ता की फरियाद न सुनने पर गीता ने बुधवार को आईजी जोन आशुतोष कुमार पाण्डेय से न्याय की गुहार लगायी। उसने आईजी को उनके पति द्वारा दो लाख रूपये निकालने की चर्चा है और इस के बाद से ही गायब हो गए।

थाना पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग निकलवाई है और उसमें दो लोग साथ में दिख रहे। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते उनके पति का पता नहीं चल पा रहा है। पीडि़ता की फरियाद सुनते हुए आईजी जोन ने सीओ जांच के आदेश दिए है और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।