Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आलिया भट्ट ने दर्शकों को रैप गाकर लुभाया – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood आलिया भट्ट ने दर्शकों को रैप गाकर लुभाया

आलिया भट्ट ने दर्शकों को रैप गाकर लुभाया

0
आलिया भट्ट ने दर्शकों को रैप गाकर लुभाया
IIFA awards 2017: Alia Bhatt wows fans with rap song
IIFA awards 2017: Alia Bhatt wows fans with rap song
IIFA awards 2017: Alia Bhatt wows fans with rap song

न्यूयॉर्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ‘सूहा साहा’ और ‘मैं तैनू समझावां’ गाकर अपने गायन का हुनर पहले ही साबित कर चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने साबित किया है कि वह रैप भी बखूबी गा सकती है।

हॉलीवुड की हॉट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
फोटो शूट के लिए Topless हुई सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल
केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर
आभूषण ब्रांड के लिए टॉपलेस हुईं एक्ट्रेस अलेसांद्रा एम्ब्रोसियो

न्यूयॉर्क में आईफा रॉक्स के मंच पर यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री एक पुरस्कार प्रदान करने आई थी। उसके बाद कार्यक्रम के मेजबान रीतेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनसे आग्रह किया कि वह दर्शकों के लिए नाचें।

लेकिन आलिया ने कहा कि वह शनिवार रात को आईफा अवॉर्डस के प्रमुख कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के दौरान यह मांग जरूर पूरी करेंगी। हालांकि, आलिया ने दर्शकों के लिए रैप गाया, जिस पर उन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।