कोलकाता। खदान में भरे बारिश के पानी से अपने चार साल के बच्चे को बचाने के प्रयास में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के एक प्रोफेसर की डूबने से मौत हो गई।
खड़गपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रोफेसर का नाम जॉयदीप भट्टाचार्य था जिनकी मौत रविवार को खड़गपुर विश्वविद्यालय के पास दोपहर के करीब 12 बजे हुई। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
भट्टाचार्य संस्थान में समुद्र-विज्ञान के प्रोफेसर थे और अपने बेटे और बेटी के साथ खड़गपुर के घोलगेरिया में घूमने गए थे, जहां यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनका बेटा फोन से सेल्फी लेते वक्त अकस्मात पानी में गिर पड़ा और भट्टाचार्य उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया लेकिन भट्टाचार्य को बचाने में वे असमर्थ रहे।
उन्होंने कहा कि लड़के को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। दोनों बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है। दोनों को गहरा सदमा पहुंचा है।