Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आइआइटी छात्रों ने बनाई 85 किमी प्रति घंटे की चलने वाली रेसिंग कार - Sabguru News
Home Business Auto Mobile आइआइटी छात्रों ने बनाई 85 किमी प्रति घंटे की चलने वाली रेसिंग कार

आइआइटी छात्रों ने बनाई 85 किमी प्रति घंटे की चलने वाली रेसिंग कार

0
आइआइटी छात्रों ने बनाई 85 किमी प्रति घंटे की चलने वाली रेसिंग कार
IIT Roorkee students created electric race car
IIT Roorkee students created electric race car
IIT Roorkee students created electric race car

रूड़की। रूड़की आइआइटी के छात्रों ने एक ऐसी रेसिंग कार बनाई है जो 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इस कार को ‘बोल्ट’ का नाम दिया गया है।

इस कार को बनाने वाले 18 छात्रों की टीम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दस दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले रेसिंग कार डिजाइन के काम्पीटीशन में प्रतिभाग करेगी जबकि इस रेसिंग कार को इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और माकेर्टिंग के 70 छात्रों की टीम ने मिलकर बनाया है जिसका कुल वजन 300 किलो है।


प्रोजेक्ट के हेड आदित्य गुप्ता के अनुसार इसकी बैटरी 88 बोल्ट की है। एक बैटरी में कुल 24 सेल है। बैटरी को एक फुल चार्ज करने पर यह 35 किमी तक चल सकती है। छात्र अभिजीत और अमन के अनुसार कार के सारे पार्टस छात्रों की ओर से ही डिजाइन किए गये है।

इस कार की खासियत यह है कि ड्राइवर की सुरक्षा के लिए इसमें क्रैश सेंसर और इंसुलेशन माॅनिटरिंग डिवाइस लगाई गई है। गाड़ी के क्रैश होने पर अथवा गाड़ी में शाॅर्ट सर्किट होने पर मोटर की पांवर तुरंत बंद हो जाती हैं, इस कार को बनाने में लगभग एक वर्ष का समय लगा है।