Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पर्सनल लाइफ पर बात इलियाना को नापसंद – Sabguru News
Home Entertainment पर्सनल लाइफ पर बात इलियाना को नापसंद

पर्सनल लाइफ पर बात इलियाना को नापसंद

0
ileana d'Cruz
ileana d’Cruz says don’t prefer to talk about my personal life

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री इलियाना डिक्रू ज का कहना है कि वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में हर किसी से बात करना पसंद नहीं करतीं। बताया जाता है कि इलियाना इन दिनों आस्ट्रेलिया निवासी एंड्रनीबोन को डेट कर रही हैं।

इलियाना ने कहा कि मैंने कभी अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बात नहीं की। मैं जब तक शादी नहीं कर लेती, सिंगल हूं। मैं अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को बेहद निजी रखना पसंद करती हूं। मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहती।

ileana d'Cruz  hot
ileana d’Cruz says don’t prefer to talk about my personal life

वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म बरफी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली इलियाना की फिल्म हैप्पी इनडिंग 21 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इलियाना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। इलियाना ने कहा कि फिल्म में एंड्र नीबोन की भी एक छोटी सी भूमिका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here