जालोर। जालोर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 40 लाख रूपए की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि अवैध शराब की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को नाकाबन्दी के सरहद सिवाडा में रविवार सुबह आठ बजे गांधव बाडमेर की तरफ से ट्रक आया।
ट्रक की तलाशी लेने पर 710 कार्टुन अरुणाचल प्रदेश निर्मित गोवा स्पेशल विस्की व 250 कार्टुन रॉयल स्टाईल प्रिमियम विस्की के कुल 960 कार्टुन मिले बरामद किए है।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्रायवर आशीष उर्फ गोलू पुत्र मिथुनलाल सैन निवासी काठवास जिला अलवर हो गिरफ्तार किया है।
ड्राइवर ने उक्त शराब चण्डीगढ सैक्टर 26 से भरकर लाना व मोबाईल पर मिल रहे निर्देशानुसार सांचोर में स्थानीय निवासी को सुपुर्द करना बताया।
बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 40 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस थाना चितलवाना में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी है।