Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कलक्टर की चौखट तक जा पहुंचा अनधिकृत गेट का मामला – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer कलक्टर की चौखट तक जा पहुंचा अनधिकृत गेट का मामला

कलक्टर की चौखट तक जा पहुंचा अनधिकृत गेट का मामला

0
कलक्टर की चौखट तक जा पहुंचा अनधिकृत गेट का मामला
सर्वोदय कॉलोनी गेट विवाद को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपने आए लोग।
सर्वोदय कॉलोनी गेट विवाद को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपने आए लोग।

अजमेर। लोहाखान स्थित सर्वोदय कॉलोनी में प्रभावशाली लोगों द्वारा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर अनधिकृत रूप से गेट लगाकर उसे बंद करने का मामला अब कलक्टर की चौखट तक जा पहुंचा है।

सोमवार को कॉलोनी के आसपास रहने वाले निवासियों तथा उक्त मार्ग का उपयोग आवागमन करने वाले लोगों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर गेट के जरिए रास्ता रोकने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि पुलिस लाइन चौराहे से शास्त्री नगर रोड पर वार्ड 49 स्थित सर्वोदय कॉलोनी से होकर गुजरने वाला रास्ता करीब 40 साल पुराना है।

यह रास्ता सर्वोदय कॉलोनी से होकर पुलिस लाइन-लोहाखान को जोडता है। इस रास्ते का उपयोग कॉलोनी के निवासी ही नहीं अपितु लोहाखान रोड स्थित शिव मंदिर के पीछे की समस्त पांच गलियों के करीब 100 घरों के वाशिंदे तथा पुलिस लाइन क्वाटर्स के रहवासी भी नियमित आवागमन करते हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोदय कॉलोनी के चंद धनाढ्य एवं संपन्न वर्ग के लोग अपनी महंगी गाडियों को रोड पर पार्क करते हैं तथा रात में इन्हें सुरक्षित रखने की चाह में मुख्य रास्ते पर गेट लगवाकर इसे रोकने पर आमादा है। इस मार्ग को गेट लगाकर आवागमन से अवरुद्ध करने पर एक तरफारोड होने से न केवल लोहाखान रोड पर यातायात दबाव बढेगा अपितु विपरीत समय में क्षेत्रवासियों को किसी दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी सुविधाओं से भी वंचित होना पड सकता है।

आमजन की इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए रास्ते पर अनधिकृत गेट लगाने की कोशिश करने वालों को पाबंद करें। इसी ज्ञापन की प्रति शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महापौर धर्मन्द्र महलोत, एडीए चेयरमेन को भी सौंपी गई है।