नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने नेता कुमार विश्वास के पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता से कथित संबंधों पर मंगलवार को चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया।
केजरीवाल ने टेलीविजन पर जारी अपने संक्षिप्त बयान में मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले तीन -चार महीनों से कुछ मीडिया हाउस सरकार की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वास सोमवार को जब लोगों को इस मामले में स्वयं के निर्दोष होने की सफाई दे रहे थे तब उन्हें निशाना बनाया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने यह निश्चय कर लिया है कि वह न तो इस तरह के किसी विवाद पर बोलेगी और न ही इस तरह के किसी मामले में सवाल का जवाब देगी। केजरीवाल ने कहा कि आपकी लड़ाई हमारे साथ है। कृपया आप हमारे परिवार और बच्चों को बख्श दे।
विश्वास का पूरा परिवार अवसाद में है। क्या यह राजनीति है। आप बिना किसी सबूत के एक परिवार को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब से पार्टी केवल राज्य सरकार के कामकाज से संबंधित सवालों का जवाब देगी। केजरीवाल ने कहा कि आप हमारे काम के बारे में पूछिए, हम जवाब देंगे। इस तरह के किसी विवाद पर हम कुछ नहीं बोलेंगे।