मुंबई। अपने फैशन सेंस को लेकर अभिनेता रणवीर सिंह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बेहिसाब फैशन और अलग अंदाज का फैशन स्कूली दिनों से ही उनके जीवन का हिस्सा रहा है।
रणवीर ने ‘वोग’ (इंडिया) पत्रिका को जून के संस्करण के लिए दिए साक्षात्कार में कहा कि स्कूल के दिनों और किशोरावस्था से ही मैं बेहिसाब और अलग अंदाज के फैशन के लिए जाना जाता था।
फैशन स्टेटमेंट के तौर पर बैगी जींस को पहनने वाला, अंडरवेयर के ऊपरी हिस्से को दिखाने वाला, स्पोर्ट जर्सी, चंकी सिल्वर ज्यूलरी पहनने वाला और जेल का इस्तेमाल करने वाला पहला शख्स मैं ही था। मैं ऐसे ही रहा हूं।
बॉलीवुड की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
जेनेलिया, रितेश देशमुख ने मनाया बेटे राहिल का पहला बर्थडे
दिशा वाकानी यानी दया बेन बनने वाली है मां
मेरे स्कूल के लोग, वाट्स एप ग्रुप से जुड़े लोग मुश्किल से ही हैरान होते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें यह जानकर अच्छा लगता है कि मैं नहीं बदला हूं। वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि फैशन के मामले में वह थोड़ा ज्यादा ही प्रयोग करते हैं।
मेरा अब तक का सबसे क्रेजी (झक्कीपन) लुक सामने आना अभी बाकी है। मुझे लगता है कि लेडी गागा ज्यादा ही प्रयोग करती है और मैं उन्हें पसंद करता हूं, लेकिन मैं उनकी तरह क्रेजी नहीं हूं।
उन्होंने कहा कि वह अपने हर पोस्ट के लिए अजीबोगरीब कपड़े पहनते हैं, लेकिन उनके पास सामान्य कपड़े भी हैं और आमतौर पर वह हर समय सामान्य कपड़े ही पहनते हैं, लेकिन एक बार उन्हें लगता है कि उन्हें कुछ अलग पहनना चाहिए, जिससे लोगों का ध्यान बरबस ही उनकी ओर आकर्षित हो जाए।
फिलहाल फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता ने उन दिनों को याद किया जब फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की सफलता से मिली प्रसिद्धि के कारण उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बाद अचानक ही वह सुर्खियों में आ गए और उनके ऊपर परंपरागत रूप से कपड़े पहनने व तैयार होने की जिम्मेदारी आ गई।
धीरे-धीरे जब अन्य फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली तो वह फिर से बदलाव ले आए और पहले से ज्यादा सशक्त बने।
इसे वह अहम मोड़ मानते हैं। वह जब एक चैट शो में एरमेनेजिल्डो जेग्ना क्लेक्शन का सूट, कोल्हापुरी चप्पल, फेडोरा हैट पहनकर और रेट्रो फेशियल हेयर लुक में शामिल हुए तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि लंबे अर्से बाद वह अपने भीतर के उस लड़के को महसूस कर रहे हैं, जो कहीं खो गया था।