Imam Barkati issues fatwa against PM Modi
कोलकाता। नोटबंदी व रोजवैली मामले में तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी से सत्तारूढ पार्टी के खेमे में मची बौखलाहट के बीच कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम मौलाना रहमान बरकती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी किया है।
शनिवार को अल्पसंख्यक फोरम के एक कार्यक्रम के दौरान इमाम बरकती ने प्रधानमंत्री मोदी का सिर व दाढी मुंडने वाले को 25 लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा पर तृणमूल सांसद इद्रिस अली मेज थपथपाते देखे गए।
दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का फतवा जारी किए जाने को लेकर राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भाजपा ने शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि इमाम का बयान प्रतिक्रिया देने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि बरकती धर्म को लेकर राजनीति कर रहे हैं।
शनिवार को माइनोरिटी फोरम के एक कार्यक्रम में इमाम बरकती ने नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी कर देश के लोगों को बडा नुकसान पहुंचाने का पाप किया है।
उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी के सिर व दाढ़ी मुंडवा दिया जाना चाहिए। जो ऐसा करेगा उसे 25 लाख का इनाम दिया जाएगा।