गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। मोदी के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था अभी से चाक चौबंद कर दी गई है। पीएम के आने, खाने, रहने आदि की तैयारियों का खाका तैयार हो चुका है। कार्यक्रम से लौटते वक्त पीएम मोदी विमान ही नाश्ता करेंगे।
जिला प्रशासन ने शनिवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक की। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जुलाई को गोरखपुर में 3 घंटे 10 मिनट रहेंगे।
वे गोरखनाथ मंदिर परिसर में ब्रम्हलीन महंत अवैैद्यनाथ की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लेने के बाद फर्टिलाइजर पहुंचेंगे। यहां वे फर्टिलाइजर के नए कारखाने और गन्ना शोध संस्थान कूड़ाघाट में बनने वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे।
दिन 10.45 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से यहां एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एक घंटे उनकी जनसभा होगी। 20 मिनट गोरखनाथ मंदिर में गुजारेंगे। कार्यक्रम के बाद वह वापस जाते समय विमान में नाश्ता लेंगे।
एक नजर में जाने पूरा कार्यक्रम
-10.45 बजे एयरपोर्ट आगमन।
-10.50 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 11.10 बजे फर्टिलाइजर परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
-11.15 बजे वहां से सड़क मार्ग से चलकर 11.25 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
-11.25 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
-11.50 बजे मंदिर से चलकर 12 बजे फिर फर्टिलाइजर परिसर में वापस पहुंचेंगे।
-दोपहर 12 से 12.10 बजे के बीच परिसर में खाद कारखाना और गन्ना शोध संस्थान परिसर में बनने वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे।
-12.15 से 1.15 बजे तक जनसभा होगी।
-1.20 बजे जनसभा स्थल से रवाना होकर 1.25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
-1.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-1.55 बजे विमान से दिल्ली वापस हो जाएंगे।