इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पनामा पेपर लीक में लगे आरोपों की जांच के लिए आयोग बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान ने 2 नवम्बर को प्रस्तावित बंद का आह्वान वापस ले लिया है।
अब पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के समर्थक विरोध प्रदर्शन की जगह शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाएंगे। बानी गाला स्थित अपने आवास के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। अब आप घर जाएं और आराम करें। कल परेड ग्राउंड पर आएं और अपनी जीत पर जश्न में शरीक हों।
इमरान खान ने कहा कि मैं इस बात से खुश हूं कि नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच 3 तारीख से शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की याचिका पर नवाज शरीफ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए आयोग बनाने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि इमरान खान ने अरसे से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और उनके और उनके रिश्तेदारों के विदेशों में हुए निवेश की जांच कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में कई रैलियां कीं और अंततः इस्लामाबाद को 2 नवम्बर को जाम करने का ऐलान किया था।
पनामा लीक : शरीफ पर लगे आरोपों की जांच करेगा आयोग