मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया कि जब भी वह घबराई हुई या परेशान होती हैं तो सबसे पहले अपने पापा महेश भट्ट को याद करती हैं।
पिता के साथ रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर 22 साल की आलिया ने कहा कि वह मेरे साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं और यह पापा और बेटी के रिश्ते का बेहतर तरीका है। वह दोस्त की तरह हैं, वह बड़े हैं और हर स्थिति को संभालना जानते हैं।
आलिया ने आगे कहा कि हम अपने परिवार को समय नहीं देते हैं। मैं काफी समय से अपने परिवार से नहीं मिली हूं, क्योंकि मेरा शेड्युल काफी व्यस्त है, मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
यह फिल्म कपूर परिवार पर आधारित है और मैं फिल्म में इस परिवार का हिस्सा नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं फिल्म में अधिक दिखाई नहीं दूंगी, लेकिन मेरे लिए अधिक दिखना नहीं, बल्कि गुणवत्ता (काम) मायने रखती है।
शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म कपूर एंड संस 18 मार्च को रिलीज होगी। इसमें आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान हैं। ऋषि कपूर, रत्ना पाठक, रजत कपूर की भी फिल्म में अहम भूमिका है। कपूर एंड संस एक पारिवारिक फिल्म है।