पटना। बिहार के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफान के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बिजली की चपेट में आने से छह लोगों की मौत की खबर है, जबकि जमुई जिले में पांच, पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में चार, भागलपुर में तीन और वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों से एक-एक व्यक्ति के मरने की खबर है।
राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिवार वालों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की है।