![थिएटर में कोई रीटेक नहीं होता है : प्रतीक बब्बर थिएटर में कोई रीटेक नहीं होता है : प्रतीक बब्बर](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pratik.jpg)
![in theater, There are no retakes : Prateik Babbar](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pratik.jpg)
मुंबई। इन दिनों थिएटर कर रह रहे बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने कहा है कि मंच पर कोई दूसरा टेक नहीं होता है।
‘जाने तू या जाने ना’, ‘धोबी घाट, ‘दम मारो दम’ सहित अन्य फिल्मों में काम कर चुके प्रतीक को लगता है कि सिनेमा और थिएटर दो अलग माध्यम है।
प्रतीक ने कहा कि मंच पर आपको सिर्फ एक बार ही गौरव हासिल करने का मौका मिलता है। कोई दूसरा मौका, दूसरा टेक नहीं होता है। वहां एक टेक में अच्छा करना होता है।
इसके साथ आपको पूरी तरह से मंच पर मौजूदा होना चाहिए और एक अभिनेता के तौर पर अपने काम की और आसपास की जानकारी होनी चाहिए।