नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भूस्खलन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। गृह राज्यमंत्री किरिन रिजिजू शनिवार को हालात का जायजा लेने के लिए तवांग पहुंचे।
तवांग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को एक श्रम शिविर भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसमे करीब 16 मजदूरों की मौत हो गई थी। राहत कार्य चलने के दौरान दो मजदूरों के और शव मिले जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। यह घटना शुक्रवार को तड़के लगभग तीन बजे की है जब 17 मज़दूर तवांग शहर से चार किलोमीटर दूर श्रम शिविर में किसी निर्माण कार्य में लगे थे।
इस इलाके में पिछले कई दिनों से वर्षा हो रही थी। बचाव अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसे देखने के लिए गृह राज्यमंत्री किरिन रिजिजू पहुंचे हैं।