Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जगदलपुर : स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत पर प्रभारी सस्पेंड – Sabguru News
Home Chhattisgarh जगदलपुर : स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत पर प्रभारी सस्पेंड

जगदलपुर : स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत पर प्रभारी सस्पेंड

0
जगदलपुर : स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत पर प्रभारी सस्पेंड
incharge suspended after youth dead in swimming pool in Jagdalpur
incharge suspended after youth dead in swimming pool in Jagdalpur
incharge suspended after youth dead in swimming pool in Jagdalpur

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस तरणताल में डूबकर युवक प्रकाश गुप्ता की मौत के तीसरे दिन निगम आयुक्त ने स्विमिंग पूल प्रभारी विमल पांडे को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

महारानी वार्ड चांदनी चौक निवासी प्रकाश गुप्ता की शनिवार को स्विमिंग पूल में डूबकर मौत गई थी। उस दौरान उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। तीन दोस्तों को नशे में पूल में उतरने देना और उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई। उस दौरान वहां तैनात गार्ड व ट्रेनर भी मौजूद थे, फिर भी प्रकाश को नहीं बचाया जा सका।

व्यवस्था में कमी को देखते हुए नगर निगम की ओर से आगामी आदेश तक स्विमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

निगम नगरसेना से चार अनुभवी प्रशिक्षित तैराकों की मांग भी करेगा। वे निगम स्टाफ के साथ मिलकर स्वीमिंग पूल में तैराकों की निगरानी करेंगे।

स्विमिंग पूल में व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदेही विमल पांडे को दी गई थी, इसलिए निगम आयुक्त राहुल वेंकट ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए स्वीमिंग पूल प्रभारी विमल पांडे (निगम कर्मचारी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

उन्होंने एसएन दास एसडीओ पीएचईए मोहम्मद इमरान खान एई व राकेश यादव प्रभारी राजस्व अधिकारी की टीम गठित कर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने कहा है।

पोस्टमार्टम में प्रकाश की मौत डूबने से प्रकाश की मौत को संदिग्ध मानते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की थी। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद अभिनव और लोकेश से भी पूछताछ की थी।

पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कर रही एसआई अर्चना धुरंधर ने बताया है कि रिपोर्ट में प्रकाश की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उसके शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मर्ग कायम करते हुए धारा 174 के तहत विवेचना जारी है।