Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका में 2 कमरों वाला मकान किराए पर लेने के लिए चाहिए भारी सैलेरी - Sabguru News
Home Breaking अमरीका में 2 कमरों वाला मकान किराए पर लेने के लिए चाहिए भारी सैलेरी

अमरीका में 2 कमरों वाला मकान किराए पर लेने के लिए चाहिए भारी सैलेरी

0
अमरीका में 2 कमरों वाला मकान किराए पर लेने के लिए चाहिए भारी सैलेरी
Income needed to rent a two bedroom apartment in 15 major US cities
Income needed to rent a two bedroom apartment in 15 major US cities
Income needed to rent a two bedroom apartment in 15 major US cities

वाशिंगटन। अमरीका के पांच सबसे बड़े शहरों में दो कमरों वाला एक औसत घर किराए पर लेने के लिए मोटी वार्षिक आय की जरूरत है। एक निजी वित्तीय कंपनी का कहना है कि इसके लिए कम से कम छह अंकों वाली सालाना आय की जरूरत है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्मार्टऐसेट ने बुधवार को एक वार्षिक रिपोर्ट में 15 मुख्य शहरों की जांच की और आकलन किया कि लोगों को दो कमरे का अपार्टमेंट किराये पर लेने के लिए कितनी आय की जरूरत है। किराए की कीमतें रेंटकैफे की जनवरी 2017 की रिपोर्ट से ली गई थीं।

इस रिपोर्ट के अनुसार सैन फ्रांसिस्को इस मामले में सबसे महंगा साबित हुआ, जहां 1,79,529 डॉलर वार्षिक आय जरूरी है। वहीं न्यूयॉर्क सिटी 1,64,614 डॉलर की वार्षिक आय के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर है।

बोस्टन, लॉस एंजेलिस और वाशिंगटन में रहने के लिए क्रमश: 1,35,686 डॉलर, 1,09,543 डॉलर और 1,03,543 डॉलर की जरूरत होगी।

स्मार्टऐसेट के अनुसार, किरायेदारों के लिए अटलांटा (53,914 डॉलर), डालास (51,600 डॉलर) और हौस्टन (46,629 डॉलर) अपेक्षाकृत सस्ते हैं।