चेन्नई। एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी प्रक्रिया को वृहद स्तर पर बुधवार को शुरू किया। इस दौरान आयकर विभाग की 70 टीम ने तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई शहरों में छापेमारी की।
पांच-पांच अधिकारियों की टोली में आयकर विभाग ने यूएई की एक प्रमुख कंपनी ईटीए को मुख्य टारगेट बनाया। बता दें कि यह कंपनी बिल्डिंग निर्माण से लेकर इन्श्योरेंस तक के क्षेत्र में काम करती है।
ईटीए की कई गतिविधियां सरकारी कार्यक्रमों में भी लिप्त रही हैं। जैसे कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी स्तर पर चलाई जाने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना में भी ईटीए सहयोगी रहा है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने चेन्नई में दस स्थानों तथा आसपास के शहरों में छापेमारी की गई।