नई दिल्ली। हाल ही में अपनी बेटी की भव्य शादी कर सुर्खियां बटोरने वाले कर्नाटक के प्रमुख कारोबारी और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेल्लारी स्थित उबलापुरम खान कंपनी पर सोमवार को आयकर विभाग ने छापे मारे।
सूत्रों के मुताबिक उनके आवास पर भी छापेमारी की गई है जहां से विभाग के अधिकारियों को कई महत्वूपर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। रेड्डी इससे पहले भाजपा सरकार में मंत्री थे। वह कर्नाटक के सबसे अमीर नेता माने जाते हैं। उनपर बेल्लारी में गैरकानूनी खनन के आरोप लगते रहे हैं।
बेल्लारी से विधायक रहे पूर्व भाजपा नेता रेड्डी 2010-11 के दौरान अवैध खनन संबंधित मामले में करीब 40 महीने जेल में रहे हैं।
पांच दिन पहले उन्होंने अपने बेटी का बड़ी धूम-धाम से विवाह किया था। कहा जा रहा है कि 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद हुई इस शादी पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए।