नई दिल्ली। सोने-चांदी के जरिये कालाधन खपाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में आयकर विभाग की टीम ने दक्षिण दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल में सोने के एक आयातक के यहां छापा मारकर 43 किलो चांदी और 80 किलो सोना बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मॉल के बेसमेंट में श्रीलाल महल प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में छापा मारा गया। कंपनी के निदेशक के घर सहित अन्य ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की।
मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 80 किलो सोना, 43 किलो चांदी पकड़ी गई। कंपनी रियायती दर पर सोने का आयात करती है जिसे गहने तैयार कर बाहर भेजा जाता है।
नियमानुसार कंपनी इसे घरेलू बाजार में नहीं बेच सकती। लेकिन कंपनी पर आरोप है कि उसने नोटबंदी के बाद 140 करोड़ रुपए का कालाधन सोने में खपा दिया।
इस खेल का पर्दाफाश तब हुआ था जब पिछले दिनों डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंडेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने कंपनी के नोएडा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब भी सोने-चांदी की बड़ी खेप पकड़ी गई थी और 500-1000 के पुराने नोटों में करोड़ों रुपए भी मिले थे।