Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
income tax department seizes Rs 10 crore cash, 6 kg gold in chennai
Home Breaking आयकर छापेमारी में 10 करोड़ नकद और 6 किलो सोना जब्त

आयकर छापेमारी में 10 करोड़ नकद और 6 किलो सोना जब्त

0
आयकर छापेमारी में 10 करोड़ नकद और 6 किलो सोना जब्त
income tax department seizes Rs 10 crore cash, 6 kg gold in chennai
income tax department seizes Rs 10 crore cash, 6 kg gold in chennai
income tax department seizes Rs 10 crore cash, 6 kg gold in chennai

चेन्नई। तमिलनाडु में उत्तरी चेन्नई के सोकारपेट में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक व्यापारी के आवास और कार्यालय पर छापे मारकर छह किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कीमत वाले पुराने नोट जब्त किए हैं।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि व्यापारी अर्जुन कुमार हिरानी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। रिपोर्ट में बताया कि छापेमारी के दौरान व्यापारी के नाम पर बेनामी सम्पत्ति से जुड़े कई करोड़ रुपए के दस्तावेज बरामद हुए हैं और तलाशी के दौरान उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर भी कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरी चेन्नई में पुराने नोटों की अदला-बदली में कुछ लोग शामिल हैं। इसी संबंध में सोकारपेट और पेरियामेट में नकली सोने के आभूषण व्यापारी हिरानी के तीन स्थानों पर छापेमारी की गई।

नोट और आभूषण की जब्ती के बाद हिरानी को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किसी हवाला कारोबार में तो शामिल नहीं है।

शेखर रेड्डी और सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

 कारोबारी शेखर रेड्डी के आवास और अन्य स्थानों पर छापेमारी में मिले अतिरिक्त पैसे का हिसाब नहीं दे पाने को लेकर सीबीआई ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

इतना ही नहीं, सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में शेखर रेड्डी के सहयोगी श्रीनिवासुलु रेड्डी और प्रेम कुमार को भी दोषी बनाते हुए, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

सीबाआई का कहना है कि कारोबारी के पास से जो नगदी और भारी मात्रा में सोना (गोल्ड) मिले हैं, उसका हिसाब उनके पास नहीं है। सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में सीबीआई जल्द शेखर रेड्डी को गिरफ्तार करेगी।

इसके अलावा, सीबीआई ने राज्य में कुछ बैंक और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जाँच कर रही है। सीबीआई का कहना है कि बैंक और कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही रेड्डी और उनके सहयोगी इतनी बड़ी मात्रा में पैसों का हेरफेर करने में सफल हुए हैं।

बता दें कि पिछले हफ्ते चेन्नई और वेल्लोर में सीबीआई की छापेमारी प्रक्रिया में शेखर रेड्डी के घर से रे़ड टीम को करीब 132 करोड़ रुपए नगद और 50 रुपये की कीमत का सोना बरामद हुआ था।

जब्त की गई धनराशि में 35 करो़ड़ रुपए के दो हजार के नए नोट थे। सीबीआई इतनी राशि के सोने और नगदी मिलने को लेकर पूछताछ करने में लगी है।