इंदौर। आयकर विभाग ने शुक्रवार को दो समूहों पर टैक्स चोरी को लेकर सर्वे शुरू किया। अब तक लगभग 10 करोड़ की काली कमाई उजागर होना बताया गया है।
दिव्य ज्योति और बोथरा क्रिएशन पर छापामार कर दस्तावेज खंगाले गए। शनिवार को भी अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग ने कल छावनी स्थित दिव्य ज्योति एग्रीटेक के दफ्तर पर छापा मारा। यहां सहयोगी फर्मों वि_ल एग्रीटेक प्रायवेट लिमिटेड, बालाजी फास्टफेट्स प्रायवेट लिमिटेड और चातक एग्रो (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
मूलत: कृषि उत्पाद से जुड़े इस समूह के संचालक आलोक गुप्ता और मोहित ऐरन है। इन कंपनियों में भागीदारी होने के साथ ही मोहित आर्गेनिक एग्रीटेक में अकेले डायरेक्टर भी है।
इसी प्रकार रेडीमेड काम्प्लेक्स स्थित बोथरा क्रिएशन पर भी विभाग ने सर्वे शुरू किया। यहां किड्स स्कट्र्स एण्ड टाप, लेगिज, फ्राक्स, केपरी आदि बनाने वाली इस कंपनी के सर्वेसर्वा नितिन बोथरा है।
करीब 10 करोड़ रुपए सालाना टर्न ओवर वाली कंपनी के दफ्तर में जैसे ही विभाग की टीम पहुंची वहां के लोगों ने हुज्जत भी शुरू कर दी।
बताया गया है कि करोड़ों का टैक्स चोरी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। दोनों ही कंपनियों पर लगभग 10 करोड़ रुपए बकाया होना बताया गया है। आज की कार्रवाई के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।