जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित एक निजी कॉलेज परिसर में स्थित इंटीग्रल को-ऑपरेटिव बैंक से आयकर विभाग ने विभाग ने 1 करोड़ 56 लाख रुपये और दो किलो सोना बरामद किया है। इनमें 1 करोड़ 38 लाख की नई करेंसी है।
नोटबंदी के बाद इसे राजस्थान की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैंक सीईओ केशव बड़ाया अपने ही नोटों को बदलने का काम कर रहा था। आयकर विभाग के छापे के बाद से बड़ाया फरार है।
बताया गया कि विल्फ्रेड कॉलेज ने 8 दिसम्बर को बैंक में 1 करोड़ 30 लाख रुपए के नए नोट जमा कराए थे। इसकी सूचना आयकर विभाग को लगने पर अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की।
इसके साथ ही आयकर विभाग ने 9 दिसम्बर से बैंक का सर्वे शुरू कर दिया जो सोमवार को पूरा हुआ। आयकर विभाग को 1 करोड़ 38 लाख के नए नोट मिले हैं।
इनमें 6904 नोट 2 हजार के और 4 नोट 500 के मिले हैं। बाकी नोट 100 रुपए के हैं। कॉलेज भी बैंक संचालक का ही है।
आयकर विभाग को छापे की कार्रवाई के दौरान कई बैंकिंग अनियमिताएं भी मिली हैं। इसके चलते पूरे मामले को ईडी और आरबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है।
https://www.sabguru.com/assam-cid-seized-rs-1-80-crore-new-currency-notes/