जोधपुर। शहर में गुरुवार सुबह सर्राफा कारोबारियों में हडकंप मच गया। जयपुर और उदयपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने सुबह दो ज्वैलर्स के घर और दुकान पर छापा माकर जरूरी दस्तावेज खंगाले और आय संबंधित व्यौरा हासिल किया।
करोड़ों की अघोषित आय उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। ज्वैलरों के सर्राफा बाजार, घोड़ों का चौक और सरदारपुरा स्थित मकानों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जानकारी आरंभिक तौर पर मिली है। आईटी विभाग दस्तावेज खंगालने में जुटा है।
आईटी कार्रवाई का असर बाजार खुलने के बाद ज्यादा नजर आया और अधिकांश दुकाने बंद ही नजर आई। देश में आठ नवम्बर की रात नोटबंदी की घोषणा के पश्चात् शहर में जमकर सोना बेचने वाले सर्राफा व्यवसाइयों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया।
जयपुर व उदयपुर से जोधपुर पहुंची आयकर विभाग की पांच विशेष टीमों ने शहर के प्रतिष्ठित दो सर्राफा कारोबारियों के यहां जांच शुरू की है।
शहर में आयकर विभाग की रेड पड़ने की सूचना से सर्राफा कारोबारियों में हड़कम्प मचा है। फिलहाल शहर के सभी सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं।