Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बालाजी मंदिर के सदस्य के निवास पर छापे, 100 किलो सोना और 90 करोड़ रुपए बरामद – Sabguru News
Home Breaking बालाजी मंदिर के सदस्य के निवास पर छापे, 100 किलो सोना और 90 करोड़ रुपए बरामद

बालाजी मंदिर के सदस्य के निवास पर छापे, 100 किलो सोना और 90 करोड़ रुपए बरामद

0
बालाजी मंदिर के सदस्य के निवास पर छापे, 100 किलो सोना और 90 करोड़ रुपए बरामद
income tax raids in chennai Rs 90 crore of cash and 100 kg gold seized
income tax raids in chennai Rs 90 crore of cash and 100 kg gold seized
income tax raids in chennai Rs 90 crore of cash and 100 kg gold seized

हैदराबाद। चेन्नई के आयकर विभाग ने तिरुमला तिरुपति देवस्थान के एक सदस्य शेखर रेड्डी और उनके साथी श्रीनिवास रेड्डी के निवास पर गुरुवार को छापे मारे। छापे में 90 करोड़ की मुद्रा जिसमे 70 करोड़ 2000 रुपए के नए नोट और 100 किलो सोना बरामद हुआ है।

आयकर विभाग के 50 कर्मचारी और कुल 8 टीमें छापे में हिस्सा ले रही हैं। आयकर विभाग ने एक साथ 8 स्थानों पर छापे मारे और अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

शेखर रेड्डी का रेती और कनीज का कारोबार है। छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिलने की उम्मीद है।