Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंडर-19 क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत का निधन – Sabguru News
Home Sports Cricket अंडर-19 क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत का निधन

अंडर-19 क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत का निधन

0
अंडर-19 क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत का निधन
india Under-19 team physical fitness trainer Rajesh Sawant found dead
india Under-19 team physical fitness trainer Rajesh Sawant found dead
india Under-19 team physical fitness trainer Rajesh Sawant found dead

मुंबई। भारत ए और अंडर-19 क्रिकेट टीम के फिजिकल फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। रविवार को सावंत की बॉडी साउथ मुंबई के एक होटल से मिली।

रविवार को सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इंडिया के अंडर-19 क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए थे।

सुबह टीम की ट्रेनिंग के दरम्यान जब सावंत नहीं पहुंचे तो उनकी खोज शुरू हो गई। होटल के जिस कमरे में ठहरे हुए थे उसका दरवाजा बाहर से बंद था। इसलिए मास्टर की से कमरा खोला गया तो उनकी लाश पाई गई।

बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। बाद में पुलिस ने राजेश का शव बरामद कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सावंत मुम्बई में कल से इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ शुरू हो रहे श्रृंखला के लिए टीम की तैयारियों में लगे थे। सावंत पूर्व में अफगानिस्तान कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे।

वे इंग्लैंड एकादश के खिलाफ हाल ही में हुए अभ्यास मैच में भारतीय ए टीम के साथ जुड़े थे। इसके अलावा सावंत 2016-17 में गुजरात के खिलाफ हुए ईरानी कप में शेष भारत की टीम को प्रशिक्षित किया था।