विशाखापट्टनम। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (22) और विराट कोहली (56) नॉट आउट पर हैं। दूसरी पारी के आधार पर भारत के पास 298 रन की लीड हो गई है। चौथे दिन चायकाल तक भारत बैटिंग करते हुए बड़ा टारगेट देना चाहेगा।
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुरली विजय 3 रन बनाकर ब्रॉड की बॉल पर जो रूट के हाथों लपके गए। इसके बाद लोकेश राहुल को भी ब्रॉड ने 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। टीम इंडिया को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। वे एक रन बनाकर एंडरसन की बॉल पर बोल्ड हुए।
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, जयंत यादव और लोकेश राहुल।
इंग्लैंड :- एलिस्टर कुक (कप्तान), हासिब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जफर अंसारी, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।