Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India 39th in Global Competitive Index and Pakistan ranked 122th
Home Business ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत 39वें पर, पाक 122वें पायदान पर लुढक़ा

ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत 39वें पर, पाक 122वें पायदान पर लुढक़ा

0
ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत 39वें पर, पाक 122वें पायदान पर लुढक़ा
India 39th in Global Competitive Index and Pakistan ranked 122th
India 39th in Global Competitive Index and Pakistan ranked 122th
India 39th in Global Competitive Index and Pakistan ranked 122th

नई दिल्ली। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस इंडेक्स के मुताबिक भारत ब्रिक्स देशों में दूसरी सबसे बेहतर इकोनॉमी बन गया है। ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इकॉनमी के मामले में पाकिस्तान बुरी तरह पिछड़ते हुए 122वें स्थान पर आ गया है। यही नहीं दक्षिण एशिया में वह आखिरी पायदान पर है। वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत को 39वीं रैंक हासिल हुई है। दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो भारत के बाद श्रीलंका 71वें, भूटान 97वें, नेपाल 98वें और बांग्लादेश 106वें स्थान पर आया है।

ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट के अनुसार चीन 28वीं रैंक के साथ ब्रिक्स देशों में टॉप पर है। इस रैंकिंग की शुरुआत 2005 में की गई थी। इस रिपोर्ट को किसी देश की सांस्थानिक, नीतिगत और अन्य कारकों का अध्ययन करते हुए उत्पादकता के मापदंड पर आंका जाता है।

ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स के लिए मुख्य 12 बिंदुओं का अध्ययन किया जाता है। इनमें संस्थान, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैक्रोइकॉनमिक इन्वायरनमेंट, हेल्थ ऐंड प्राइमरी एजुकेशन, हायर एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग, गुड्स मार्केट एफिशयंसी, लेबर मार्केट, फाइनैंशल मार्केट डिवेलपमेंट, टेक्नॉलजिकल रेडीनेस, मार्केट साइज, बिजनस सॉफिस्टिकेशन और इनोवेशन जैसे पैमाने शामिल हैं।