Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India and New Zealand team arrives in Dharamsala for 1st ODI
Home Breaking धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम

धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम

0
धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम
India and New Zealand team arrives in Dharamsala for 1st ODI
India and New Zealand team arrives in Dharamsala for 1st ODI
India and New Zealand team arrives in Dharamsala for 1st ODI

धर्मशाला। धर्मशाला में 16 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेल जाने वाले वन-डे मैच के लिए धौलाधार की वादियों में क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है।

वन-डे सीरिज के पहले मैच में भिडऩे के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें वीरवार दोपहर बाद धर्मशाला पंहुच गईं।

दोनों टीमें स्पैशल चार्टर्ड विमान से दोपहर बाद गगल एयरपोर्ट पंहुचीं। दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे पहले न्यूजीलैंड की टीम गगल एयरपोर्ट पर उतरी जबकि करीब आधा घंटा बाद टीम इंडिया भी एयरपोर्ट पर पंहुची।

एयरपोर्ट से दोनों टीमें सडक़ मार्ग से सीधा मिनी वोल्वो बसों से कंडी स्थित एचपीसीए के होटल ‘द पवेलियन’ पंहुची। होटल पंहुचने के बाद दोनों टीमों ने होटल में ही आराम किया। टीमों के धर्मशाला पंहुचने पर उनके प्रशंसकों में भी काफी जोश है।

14 अक्तूबर को दोनों टीमों के सुबह और शाम के सत्र में अभ्यास करने का कार्यक्रम है। 16 अक्तूबर को मैच के लिए दोनों टीमों के पास अभ्यास के लिए दो दिनों का समय है।

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 16 अक्तूबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की वन-डे सीरिज का पहले मैच के साथ आगाज होना है।

टेस्ट सीरिज में 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम वन-डे सीरिज पर कब्जा करने के लिए धर्मशाला से जीत का आगाज करने के इरादे के साथ उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी टेस्ट सीरिज की हार को भुलाकर नए इरादों के साथ वन-डे सीरिज में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी टक्कर देगी।

डे सीरिज के पहले मैच के लिए तीन दिन पहले धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें 14 अक्तूबर को दो सत्रों में नैट में पसीना बहाएंगी। दोनों टीमें करीब 4-4 घंटे तक मैदान में अभ्यास करेंगी।

एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद के मुताबिक सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड की टीम नौ बजे से 12:45 तक मैदान में जमकर अभ्यास करेगी जबकि दूसरे सत्र में दोपहर एक बजे से लेकर पांच बजे तक टीम इंडिया नैट पर पसीना बहाएगी। वहीं मैच से एक दिन पहले 15 अक्तूबर को भी दोनों टीमों के अभ्यास करने का कार्यक्रम है।

धर्मशाला में टीम इंडिया का रहा है मिला-जुला प्रदर्शन

धर्मशाला स्टेडियम से शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया वनडे मैचों में भी कीवी टीम पर दबाव बनाने के लिए पहले ही मैच में अपना दमखम दिखाएगी। धर्मशाला में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा है।

27 जनवरी 2013 में को खेले गए पहले वन-डे मैच में भारत को इंग्लैंड ने सात विकेट से हराया था, जबकि दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराया था। इसके अलावा भारतीय टीम द्वारा खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में साऊथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को सात विकेट से हराया था।

वहीं, दूसरी और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अंतराष्ट्रीय टी-20 वल्र्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया है। ऐसे में दोनों टीमों में धर्मशाला में होने वाला मैच में कांटे की टक्कर माना जा रहा है।

https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-suresh-raina-ruled-1st-odi-dharamsala-due-viral-fever/

https://www.sabguru.com/r-ashwin-then-on-top-in-icc-rankings/

https://www.sabguru.com/3rd-test-india-beat-new-zealand-321-runs-win-series-3-0/