नई दिल्ली/इस्लामाबाद। घाटी में तनाव के बीच सुरक्षा के मद्देनजर भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग के अधिकारियों को बच्चों को शिक्षा के लिए पाकिस्तान से बाहर भेजने का निर्देश दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि उच्चायोग के अधिकारियों को आगे के निर्देश मिलने तक इस शैक्षणिक सत्र से अपने बच्चों को शिक्षा के लिए पाकिस्तान के बाहर भेजने का निर्देश दिया गया है।
इस्लामाबाद में भारतीय मिशन में तैनात भारतीय अधिकारियों के स्कूल जाने वाले करीब 50 बच्चे हैं। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के बच्चे अगर पाकिस्तान के स्कूलों में जाते हैं तो उनकी सुरक्षा को भी खतरा होने की संभावना है। इसलिए सरकार ने इस तरह के निर्देश जारी किए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी देशों में अपने राजनयिक मिशनों के कर्मचारियों और उनसे संबंधित नीतियों की समीक्षा करना एक सामान्य प्रक्रिया है।
इस मामले में पिछले साल जून में फैसला किया गया था, ताकि उच्चायोग के अधिकारियों को अपने बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके।