Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India-Bangladesh band Demonstration on zero point
Home Breaking आजादी के बाद पहली बार भारत-बांग्लादेश के बीच हुआ बैंड डिमोस्ट्रेशन

आजादी के बाद पहली बार भारत-बांग्लादेश के बीच हुआ बैंड डिमोस्ट्रेशन

0
आजादी के बाद पहली बार भारत-बांग्लादेश के बीच हुआ बैंड डिमोस्ट्रेशन
India-Bangladesh band Demonstration at zero point
India-Bangladesh band Demonstration at zero point
India-Bangladesh band Demonstration at zero point

दक्षिण दिनाजपुर। वर्तमान समय में भारत-पाकिस्तान के बीच जहां तल्खी बढती जा रही है वहीं भारत का एक और पडोसी बांग्लादेश के साथ भारत का रिश्ता दिन प्रतिदिन मजबूत होता दिख रहा है।

दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली आईपीसी के जीरो प्वाइंट में सोमवार को भारत एवं बांग्लादेश के सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से अपने अपने बैंड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दोनों देशों के नागरिक काफी संख्या में हिली चेकपोस्ट इलाके में मौजूद थे।

बैंड प्रदर्शन के मौके पर भारत की ओर से बीएसएफ की 199 नंबर बटालियन के कमांडेंट अलकेश सिन्हा और 183 बटालियन के कमांडेंट टीएनएस रेड्डी मौजूद थे।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की ओर से बीजीबी की 20 नंबर बटालियन के कर्नल मोस्ताफिज रहमान समेत अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में दोनों देशों के सेनाकर्मियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

बीजीबी की 20 नंबर बटालियन के कर्नल मोस्ताफिज रहमान ने कहा कि बंग्लादेश ने अपनी आजादी के बाद पहली बार भारत के साथ संयुक्त रूप से बैंड का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तो को और प्रगाढ करना है।

वहीं बीएसएफ कमांडेंट अकलेश सिन्हा ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिए इससे पहले दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास किया गया है। सोमवार का कार्यक्रम इसी का एक हिस्सा है।