एडिलेड। उप कप्तान विराट कोहली (नाबाद 90) और स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन व रविंद्र जडेजा के क्रमश दो-दो विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को मंगलवार को एडिलेड में खेले गए पहले टी-20 में 37 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ भारत ने नई सीरीज़ में एक नई शुरुआत की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से पकड़ बनाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अलावा सुरेश रैना (41) व रोहित (31) की तेजतर्रार पारी से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया| जवाब में स्पिनरों के अलावा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की किफायती गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को 19.3 ओवर में 151 पर समेटकर मुकाबला अपने नाम किया।
आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच 44 और स्टीव स्मिथ 21 रन की पारी खेल ही खेल पाए| भारत के लिए पहला मुकाबला खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक ने ज्यादा रन दिए लेकिन उन्होंने दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले भारत की तरफ से युवराज सिंह व हार्दिक को बल्लेबाजी क मौका नहीं मिला लेकिन कप्तान धोनी ने तीन गेंद में तेजी से 11 रन बनाए।
लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे शेन वाटसन ने आस्ट्रेलिया के लिय सबसे अधिक दो विकेट लिए। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी शुक्रवार को खेला जाएगा।