मुंबई। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। अश्विन ने दूसरी पारी में भी 6 और मैच में कुल 12 विकेट लिए।
चेन्नई में खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट केवल औपचारिक बनकर रह गया है। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 195 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने इस मैच की दोनों पारियों में 6-6 विकेट लेने का काम किया।
पांचवें दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद अश्विन ने बेयरस्टो को 51 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह अपने कल के स्कोर में केवल एक रन ही जोड़ सके।
इसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और उन्हें 00 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अश्विन का अगला शिकार आदिल रशीद (2) बने। अश्विन ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।