पाचेफस्ट्रूम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत नार्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी ग्राउंड में चतुष्कोणीय श्रृंखला के मुकाबले में गुरुवार को जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 38.4 ओवरों में 93 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी हमेशा लड़खड़ाती दिखीं और सिर्फ तीन ही खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। भारत की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ और ऑफ स्पिनर दीप्ती शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए और सिर्फ 39 रन खर्च किए।
जिम्बाब्वे के लिए पेलाजिया मुजाजी ने 13, प्रीसियस मारांजे ने 17 और जोसेफिने कोमो ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली। यही तीन खिलाड़ी उसकी तरफ से दहाई के आकंड़े को छू सकीं।
मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को पहला विकेट हालांकि जल्दी गिर गया। वेदा कृष्णामूर्ती बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (नाबाद 38) और मोना मेश्राम (नाबाद 46) ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।